उरई, दिसम्बर 11 -- कालपी। बिजली की समस्या की वजह से जल संस्थान का तहसील परिसर स्थित ट्यूबवेल नम्बर - 11 का समरसेविल मोटर खराब हो जाने से तरीबुलदा सहित 2 इलाकों की आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा गई। विभागीय इंजीनियर बासित अली की मौजूदगी सबरसेविल मोटर ठीक कराने में जुट गये हैं। कालपी के अलग-अलग स्थानों में 15 नलकूप लगे हुए हैं। कुछ नलकूपों में आए दिन खराबी होती रहती है। 10 दिसम्बर की दोपहर को ट्रांसफार्मर से ढाई फेस बिजली आपूर्ति होने से बिजली की समस्या के कारण तहसील परिसर में स्थित नलकूप नंबर - 11 का मोटर फुंक गया। फलस्वरूप तरीबुलदा , तहसील कैम्पस आदि इलाकों की आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो गयी । सूचना पाकर अवर अभियंता बासित अली ने नलकूप का जायजा लिया। गुरुवार को नलकूप की समरसेविल मोटर मंगाई गई। गुरुवार को अवर अभियंता की मौजूदगी में खराब समरसेबिल...