बांदा, जून 18 -- बांदा। संवाददाता दो दिनों से पानी की सप्लाई बाधित होने से तीन ग्राम पंचायतों के हजारों घरों में पेयजल की समस्या भीषण रूप ले चुकी है। लोगों का कहना है कि तुर्रा से होनेवाली सप्लाई अक्सर बाधित हो जाती है। कार्यरत कर्मचारियों का कहना है कि टेक्निकल खराबी से कस्बे की जलापूर्ति बाधित है। बदौसा कस्बे के हजारों घरों में तुर्रा पेयजल समूह से पानी की सप्लाई जाती है। 20 घण्टे से अधिक समय बीत जाने के बाद कर्मचारियों की लापरवाही से कस्बे की जलापूर्ति बाधित है। यहां के वाशिंदे कस्बे में लगे हैंडपंपों से लेकर काम चला रहे है। कस्बे के राहुल तिवारी, चन्द्रपाल, हरीमोहन, चंदा, विनोद गांधी, कल्लू आदि ने बताया कि बीते दो दिन से तुर्रा पेयजल समूह से सप्लाई बंद है। कार्यरत कर्मचारी फोन भी उठाना मुनासिब नहीं समझते है। बरछा-ब निवासी मनोज माहुले,...