उरई, अप्रैल 29 -- जालौन। नगर में बीते रविवार की दोपहर से कटरा स्थित नलकूप की मोटर फुंक जाने के कारण लगभग आधा दर्जन मोहल्लों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। तेज गर्मी के चलते पानी न मिलने से मोहल्ले के सैकड़ों लोग परेशान हो गए। जल संकट को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए पानी के टैंकर भेजकर लोगों को राहत पहुंचाई। नगर के मोहल्ला कटरा, पहलवानवाड़ा, गणेशजी, हिरदेशाह, ओझा आदि मोहल्लों में में रविवार की दोपहर अयिर्वेदिक अस्पताल के पेड़ स्थित नलकूप की मोटर फुंकने से दोपहर से ही इन मोहल्ले में पानी की आपूर्ति बंद हो गई। जल संकट के चलते मोहल्ले के लोग काफी परेशान रहे। महिलाओं को विशेष रूप से कठिनाई का सामना करना पड़ा, क्योंकि पीने और घरेलू कार्यों के लिए पानी का प्रबंध करना मुश्किल हो गया था। कई लोगों को दूर-दराज...