महाराजगंज, जुलाई 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे के एक मैरेज हॉल में मोटर पार्ट्स व्यवसायियों ने बैठक कर रविवार को नौतनवा एवं सोनौली में दुकान बंद रखने का निर्णय लिया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष जायसवाल के नेतृत्व में बुलाई गई व्यापारियों की बैठक में मोटर पार्ट्स एवं सर्विस सेंटर के व्यवसायियों ने सप्ताह में एक दिन कारोबार बंद रखने की सहमति जताई। व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने कहा कि कारोबार में संगठन का होना और एक साथ कदम से कदम मिलाकर चलने में सफलता हासिल होती है। उन्होंने कहा कि मोटर पार्ट्स एवं सर्विस सेंटर के व्यवसायियों ने आपस में सहमति जता कर नौतनवा एवं सोनौली मैं आपसी एकता की मिसाल पेश की है। बैठक में शिवम, अमरजीत, प्रीतम पाल सिंह, ईश्वर चंद्र जायसवाल, नितेश मिश्रा, अशोक कुमार मद्धेशिया, धर्मेंद्र यादव, कृष...