साहिबगंज, मई 12 -- बरहड़वा। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 9 में रब्बान शेख के घर के पास मोटर पम्प खराब हो जाने से जलसंकट उत्पन्न हो गया है। वार्ड के लोगों ने इसे लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान से शिकायत की थी । विधायक प्रतिनिधि ने संज्ञान में लेते हुए नगर के पदाधिकारी से खराब बोरिंग को जल्द ठीक कर जलसंकट को दूर करने को कहा था। इस पर नगर के पदाधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज अहले सुबह नगर पंचायत के बोरिंग ठीक करने वाले मिस्त्री सनाउल एवं उसकी टीम को निर्धारित स्थान पर भेजा। विधायक प्रतिनिधि बरकत खान के निर्देश पर जिला महासचिव मिठून कुमार मंडल एवं प्रखंड महासचिव निताय सरकार ने स्थल पर जाकर मिस्त्री से वार्तालाप कर खराब बोरिंग के मोटर पम्प को ठीक करने के लिए रिपेरिंग दुकान भिजवाया । दूसरी ओर वार्ड संख्या 10 के बिश...