दुमका, सितम्बर 21 -- दुमका शहर के गौशाला रोड में हुई यह घटना,महिला अपने गोद में छह माह के पोते को लिए हुई थी दुमका प्रतिनिधि। दुमका शहर के गौशाला रोड स्थित एक मकान में मोटर पम्प के स्विच ऑफ करने के दौरान 60 वर्षीय वृद्ध दादी और पोते को करंट का झटका लग गया। करंट के झटके से वृद्ध महिला की दुमका के पीजेएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई,जबकि 6 माह के नवजात पोते की जान बच गई है। यह घटना शनिवार सुबह के करीब 9 बजे की है। बताया जाता है कि सुनील कुमार यादव नाम के एक युवक के घर में मोटर पम्प चालू था। टंकी में पानी भर जाने की वजह से महिला नवजात शिशू को गोद में लिए आई और मोटर पम्प को बंद कर दी। मोटर पम्प के स्विच में करंट प्रवाहित हो रहा था। स्विच बंद करते ही महिला को जोर से करंट का झटका लगा और वह अपने नवजात पोते को लेकर जमीन पर गिर पड़ी। करंट का झट...