घाटशिला, अक्टूबर 8 -- धालभूमगढ़। ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की ओर से नरसिंहगढ़ क्षेत्र के लिए संचालित पेयजल पंप हाउस में तकनीकी खराबी आने से पिछले दो दिनों से नरसिंहगढ़ के पेयजल उपभोक्ता परेशानी का सामना कर रहे हैं । निजी तकनीकी टेक्नीशियन के अनुसार पंप हाउस की बोरिंग लेयर में मिट्टी के आ जाने से जल जमाव क्षेत्र काम हो गया है, और पंप द्वारा पानी के साथ बालू का खिंचाव किया जा रहा है। फलस्वरूप मोटर एवं कंडेसर प्रभावित हो रहे हैं। टेक्नीशियन के अनुसार एक मोटर में स्वाभाविक रूप से 28 से 35 एंपियर की विद्युत आपूर्ति दर्शनी चाहिए। मगर वर्तमान में यह पंप 60 से 65 एमपियर तक दिखा रहा है। जिसके फल स्वरुप मोटर के जल जाने का भय बना हुआ है। इसके लिए टेक्नीशियन ने 20 एचपी का मोटर निकाल कर आंशिक तौर पर जलापूर्ति व्यवस्थित करने के लिए 15 एचपी का मोटर लग...