प्रयागराज, सितम्बर 20 -- प्रयागराज। पीएम कुसुम योजना के तहत जिले में 2 एचपी से लेकर 10 एचपी तक के विभिन्न क्षमता के सोलर पंप लगाए जा रहे है। इस योजन के तहत सोलर पैनल पर बीस वर्ष और पंप मोटर पर पांच वर्षों की गांरटी होगी। विभिन्न कंपनियों की ओर से लगाए जा रहें किसी भी तकनीकी और दैविक आपदा में मोटर पंप पर पांच वर्ष और पैनल पर बीस वर्षों तक मरम्मत के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। उप कृषि निदेशक पवन कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि तकनीकी खराबी होने पर मरम्मत के लिए विभिन्न कंपनियों के टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...