मधुबनी, फरवरी 2 -- बिस्फी, निज प्रतिनिधि। मधुबनी बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मो शोएब की अदालत ने एक महत्वपूर्ण फैसले में विमलेश कुमार झा को दोषी ठहराया है। अभियोजन पदाधिकारी दिव्यांश पाण्डेय ने अदालत में मजबूत पांच साक्ष्य के साथ दलीलें प्रस्तुत कर न्यायालय का सहयोग किया। मामला 30 अप्रैल 2021 को हुई एक दुर्घटना से जुड़ा है। आरोपी अपनी होंडा शाइन मोटरसाइकिल चला रहे थे और हरलाखी थाना अंतर्गत कसरा नहर के पास उन्होंने लापरवाहीपूर्वक एक अन्य बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार मो कलाम रईन और उनके भाई मो सलाम रईन सवार थे। इस हादसे में मो सलाम रईन की मौत हो गई, जबकि कलाम रईन घायल हो गए थे। कलाम रईन के ब्यान के आधार पर हरलाखी थाना कांड संख्या 122/21दर्ज किया गया था। मामले को लेकर अदालत ने आरोपी के तेज रफ्तार और लापरवा...