पलामू, अक्टूबर 11 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। झालसा के निर्देश एवं पलामू जिला के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीराम शर्मा के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएस ) ने मोटर दुर्घटना दावा अधिनियम विषयक एक दिनी कार्यशाला कर पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने दिशा में पहल करने पर विमर्श किया। पलामू समाहरणालय के उप विकास आयुक्त सभागार में कार्यशाला का उद्देश्य आम लोगों को मोटर दुर्घटना के बाद कानूनी अधिकारों, मुआवजा प्राप्ति की प्रक्रिया तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी देना था। इस अधिनियम से संबंधित उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायालय के नवीनतम निर्देशों से भी अनुसंधानकर्ताओं को कार्यशाला में अवगत कराया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश (षष्ठम) राजकुमार मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रा...