हाजीपुर, जुलाई 16 -- राजापाकर/भगवानपुर । संवाद सूत्र सराय थाना क्षेत्र के रामपुर रत्नाकर सरसई गांव में मंगलवार को करेंट लगने से एक बाइक मिस्त्री की मौत हो गई। मृतक करीब 26 वर्षीय राहुल कुमार उर्फ राहुल पासवान उक्त गांव निवासी अर्जुन पासवान का पुत्र था। मृतक राहुल सराय बाजार में बाइक मिस्त्री का काम करता था। मंगलवार को करंट की चपेट में आने से उसकी मौत उस समय हो गई, जब वह अपने घर में खराब हो गए मोटर को बना रहा था। यह घटना प्रखंड क्षेत्र के रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई पंचायत के वार्ड नंबर 8 में हुई। इस संबंध में बताया जाता है कि राहुल पासवान का घर पहले पंचायत के 6 नंबर वार्ड में था। बाद में उसने वार्ड नंबर 8 में जमीन खरीदकर घर बनवाया था। घटना दिन के लगभग 11 बजे घटी। मृत राहुल पासवान अपने घर में खराब मोटर को बना रहा था। इसी दौरान बिजली के संपर्क...