भागलपुर, मार्च 28 -- कहलगांव नपं क्षेत्र में गर्मी के दस्तक देने के साथ ही पेयजल व्यवस्था चरमराने लगी है। एक ओर जहां बुडको की ओर से सीवरेज लाइन बिछाने के क्रम पेयजल के भूमिगत पाइप को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद चौथे दिन भी जलापूर्ति बाधित रही। वार्ड नंबर सात से 13 तक जलापूर्ति बाधित है। हालांकि बुडको के संवेदक द्वारा क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक किया गया है। वहीं दूसरी ओर बुधवार को कुलकुलिया पंप हाउस के नल जल योजना की मोटर जल जाने की वजह से शहर के पश्चिमी भाग के सभी एक से 13 वार्ड में पूरी तरीके से जलापूर्ति बाधित हो गई। जिससे शहर की करीब 50 हजार की आबादी पेयजल से महरूम हो गई है। लोगों को शहरी जलापूर्ति बाधित होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर की 70 प्रतिशत आबादी नगर पंचायत द्वारा संचालित सप्लाई वाटर पर निर्भर है। पीएचईडी के कनीय...