ललितपुर, नवम्बर 26 -- मोटर जब्त करने पर की धक्का मुक्की, फाड़े सरकारी अभिलेख चोरी से विद्युत लाइन डालकर मोटर चलाते हुए पकड़े गए ग्रामीण पर कार्रवाई ललितपुर। कोतवाली महरौनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अनौरा के तीन किसान विद्युत लाइन से केबल डालकर अपनी फसलों की सिंचाई के लिए मोटर चलाते पकड़े गए। मोटर जब्त करने पर आक्रोशित किसानों ने सरकारी कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की, गाली गलौज की और सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए। अवर अभियंता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। महरौनी के 33/11 विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता हर प्रसाद पुत्र स्वर्गीय नारायण ने कोतवाली महरौनी पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि ऊपर से प्राप्त शासनादेश के अनुसार वह इलाके में विद्युत लाइन की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान जब वह चेकिंग करते हुए ग्राम अनौरा पहुंचे, तो वहां पर...