बेगुसराय, अक्टूबर 6 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लाखो थाना क्षेत्र के फतेहपुर कामाथान निवासी राजकिशोर साह के घर से रविवार की रात मोटर चोरी करने के दौरान एक युवक की मौत हो गयी। सोमवार की सुबह उठने पर घर वालों को पता चला कि एक युवक मृत पड़ा है व मोटर खुला हुआ है। मृतक की पहचान लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव निवासी पंकज सिंह के 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई। उसके बाद शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। घर वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर आयी व शव को कब्जे में लिया। थानाध्यक्ष शुभम कुमार पाण्डेय ने बताया कि मोटर चोरी की नीयत से राजकिशोर साह के घर में घुसा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। वह मारपीट के मामले में पुलिस की नजरों से फरार भी चल रहा था। इससे पहले भी तीन-चार मोटर चोरी हो ग...