अररिया, अगस्त 8 -- कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के सगरदीना वार्ड संख्या तीन का मामला दो बार पहले भी कर चुका है मोटर की चोरी, हो चुकी है पंचायत कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के सगरदीना वार्ड संख्या तीन में चोरी कर ले जा रहे मोटर के साथ एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। घटना बुधवार की दोपहर की बताई जाती है। इसको लेकर श्याम सुंदर यादव पिता स्व सुखानु यादव ने कुर्साकांटा थाना में आवेदन दिया है। पीड़ित श्याम सुंदर ने बताया कि वे अपने पुराने घर से आधा किलो मीटर दूर नया मकान बना रहा हैं। वहां भवन निर्माण से संबंधित सारा सामान रखा हुआ है। इसके साथ ही एक मोटर भी लगा हुआ है। छह अगस्त को वे बन रहे नया मकान को देखते हुए खेत गया था। मकान के निकट राजा कुमार यादव पिता राज कुमार यादव को इधर उधर धुमते हुए देखा था। करीब...