पूर्णिया, जुलाई 7 -- मोटर चोरी करते ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा, पुलिस के हवाले पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपरता बाजार में बीती देर रात मोटर चोरी करते एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक की स्थिति नाजुक देखते हुए मुफस्सिल पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिये जीएमसीएच पूर्णिया में भर्ती कराया गया है। गृह स्वामी सुधीर सिंह ने बताया कि हमलोग खाना खा कर सोने जा रहे थे अचानक ट्यूबेल के पास कुछ आहट सुनाई दिया। जिसके बाद एक युवक को मोटर खोलते देखा। घर के पीछे से जाकर युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...