रुडकी, मई 9 -- सीधडू गांव निवासी सत्यपाल पुत्र बलजीत सिंह ने आबादी से थोड़ा दूर स्थित अपने खेत में नलकूप के लिए बिजली का कनेक्शन ले रखा है। गुरुवार शाम करीब 6 बजे सत्यपाल खेत पर गए तो वहां गांव का फारूख पुत्र शमसुद्दीन नलकूप पर लगा मोटर चोरी कर रहा था। सत्यपाल को आता देख वह भाग गया। बाद में सत्यपाल परिवार के लोगों से बात करने उसके घर पहुंचे। आरोप है कि वहां फारुख और एथल गांव से आए उसके तीन रिश्तेदारों ने सत्यपाल से मारपीट की। लक्सर पुलिस घटना का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...