लखीसराय, मई 15 -- बड़हिया, ए.सं.। नगर के वार्ड संख्या 10 निवासी स्व बांके महतो के 38 वर्षीय पुत्र लालू महतो बुधवार को मोटर चालित उपकरण की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय घटी जब वह कारपेंटर का कार्य कर रहे थे। काम के दौरान मोटर चालित उपकरण अचानक हाथ से फिसल गया। जिससे उनके शरीर के कई हिस्से जख्मी हो गए। घायल अवस्था में उन्हें तत्काल रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक प्रशांत गौरव ने बताया कि प्रारंभिक उपचार के बाद मरीज की स्थिति अब सामान्य है, उनका विधिवत इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...