बक्सर, अगस्त 27 -- नावानगर। स्थानीय बाजार स्थित एक मोटर गैरेज पर हुई छापेमारी में एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। इस संबंध में गैरेज मालिक पर प्राथमिकी भी दर्ज हुई है। जानकारी के अनुसार स्थानीय श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रज्ञा राय के नेतृत्व में छापेमारी दल ने बुधवार को बाजार स्थित बिनोद कुमार के मोटर गैराज पर छापेमारी की। इस दौरान एक बाल श्रमिक को काम करते पाया गया। स्थानीय गांव के रहने वाले बाल श्रमिक को छापेमारी दल द्वारा मुक्त कराते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। साथ ही, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी द्वारा मोटर गैरेज मालिक पर बाल श्रम अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। छापेमारी दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सहित चक्की, चौसा और ब्रह्मपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...