मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता सिकंदरपुर और आसपास के 25 हजार लोग रविवार को 24 घंटे तक प्यासे रहे। यह समस्या अखाड़ाघाट स्थित पंप हाउस का मोटर खराब होने के कारण जलापूर्ति ठप होने से हुई। चार वार्डों (संख्या 13, 14, 15 व 17) के करीब दर्जनभर मोहल्ले प्रभावित रहे। इनमें बालूघाट के अलावा काली मंदिर मोहल्ला, प्रभात जर्दा फैक्ट्री रोड, बांध मोहल्ला, ब्रह्मस्थान, कृष्णा टॉकीज मोहल्ला, अनुपम कैंपस, राणी सती मंदिर इलाका व अन्य शामिल हैं। वार्ड 14 के पार्षद अमित रंजन के मुताबिक पंप खराब होने पर बीते शनिवार शाम से ही पानी की आपूर्ति बंद हो गई थी। रविवार दोपहर निगम की टीम के द्वारा मरम्मत करने के बाद शाम चार बजे से पानी की आपूर्ति सामान्य हुई। स्थानीय निवासियों के मुताबिक पुराना पंप होने के कारण बार-बार तकनीकी खराबी से समस्या हो र...