कुशीनगर, जुलाई 24 -- कुशीनगर। एआरटीओ मुहम्मद अजीम ने बताया कि सड़क सुरक्षा की बैठक में डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने विभिन्न विभागों की तरफ से की जाने वाली प्रवर्तन की कार्रवाई से जनमानस में भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो, इसलिए विभिन्न विभागों को निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने पुलिस एवं यातायात विभाग को एमवी एक्ट के तहत सीटबेल्ट, हेलमेट, रांग साइड, ओवरस्पीडिंग, प्रदूषण, नो पार्किंग, मोबाइल फोन एवं अन्य अभियोगों में प्रवर्तन की कार्रवाई की जाएगी। अवैध गोवंश के परिवहन एवं तस्करी, अवैध वाहन संचालन पर रोक लगाते हुए प्रवर्तन एवं निरुद्ध करने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। डीएम ने परिवहन विभाग को ओवरलोड वाहनों एवं एमवी एक्ट के तहत सीटबेल्ट, हेलमेट, रांग साइड, ओवरस्पीडिंग, प्रदूषण, नो पार्किंग, मोबाइल फोन एवं अन्य अभियोगों में निरन्तर प्रवर्तन की कार्रवा...