हाथरस, नवम्बर 15 -- सादाबाद। तहसील समाधान दिवस के पश्चात् दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल योजनातंर्गत बैटरी चालित मोटराइज्ड वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत सादाबाद तहसील परिसर में विधायक सादाबाद प्रदीप कुमार, जिलाध्यक्ष श्याम सिंह, जिलाधिकारी अतुल वत्स एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा ने 10 दिव्यांगजनों को बैटरी चालित मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित कर लभार्थियों को बधाई दी और हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ना एवं बाधामुक्त वातावरण प्रदान किया जाना है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्याम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, अन्य विभागीय अधिकारी, लभार्थी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...