गढ़वा, अगस्त 16 -- गढ़वा। गढ़वा-शाहपुर मार्ग पर शनिवार को स्कॉर्पियो-मोटरसाइकिल की टक्कर में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में गढ़वा थाना क्षेत्र के हूर मध्या गांव निवासी खुर्शीद आलम का पुत्र इमाम हुसैन, सकुर अंसारी का पुत्र महबूब अंसारी और दूसरा मोटरसाइकिल सवार संग्रहे खुर्द गांव निवासी कामदेव बिंद का पुत्र विक्रम कुमार बिंद व बिहार के सासाराम जिले के करगाहा थाना क्षेत्र के जगहतपुर गांव निवासी उपेंद्र चौहान का पुत्र रामकुमार चौहान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि एक मोटरसाइकिल पर इमाम हुसैन, महबूब अंसारी व दूसरी मोटरसाइकिल पर विक्रम कुमार बिंद व रामकुमार चौहान अपने-अपने घर से सवार होकर डाल्टनगंज किसी काम से जा रहे थे। उसी क्रम में तिलदाग स्थित नहर चौक के पास ...