छपरा, मई 5 -- छपरा। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के टक्कर मोड पर बाइक से लेकर नहीं जाने पर कुछ युवकों ने एक युवक को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दियाl घायल स्थानीय थाना क्षेत्र के दौलतगंज मोहल्ले के रहने वाले जयराम शाह का पुत्र अंकित कुमार बताया जाता हैl घायल का इलाज छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी में हुआl इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को नामजद किया गया हैl भगवान बाजार थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह ने इस मामले में हर्ष राय को गिरफ्तार किया हैl मारपीट में नौ लोग गम्भीर रूप से घायल,तीन रेफर तरैया। सरेया रत्नाकर गांव में चापाकल पर पानी भरने व चैनपुर में भूमि विवाद में मारपीट में सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों में सरेया रत्नाकर के सुरेश नट एवं चैनपुर के देवंती देवी,श्यामबाबू राय का रेफरल अस्प...