दुमका, जून 2 -- शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि। दुमका-रामपुरहाट मार्ग मे मोहल पहाड़ी के समीप मोटरसाइकिल से धक्का लगने से पैदल चल रहे राहगीर व मोटरसाईकिल सवार दोनों घायल हो गए। बताया जाता है कि लांगोपहाड़ी के मुन्ना सोरेन मोटरसाइकिल से शिकारीपाड़ा की ओर आ रहा था कि मोहुलपहाड़ी के समीप सड़क किनारे पैदल घर लौट रहे कोल्हा बाजार के लुखीराम हेंब्रम को धक्का मारने से मोटरसाइकिल सवार भी असंतुलित होकर गिर गया जिसे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा पुलिस ग्रामीणों की मदद से घायल को शिकारीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...