चतरा, जुलाई 25 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। इटखोरी के भुरकुंडा जंगल के समीप एक युवक की मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो जाने के कारण वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान उसे पीतीज गांव निवासी योगेंद्र रविदास के प्रयास से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी में भर्ती करवाया जहां युवक का समुचित इलाज किया गया । युवक की पहचान कान्हाचट्टी गांव निवासी 26 वर्षीय विकास कुमार सिंह, पिता स्वर्गीय सतेंद्र सिंह के रूप में की गई है। इस दुर्घटना में युवक का चेहरा बुरी तरह घायल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...