चतरा, जुलाई 16 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। मोटरसाइकिल दुर्घटना में अटल चौक के समीप एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उक्त घायल परोरिया निवासी 25 वर्षीय रिंकी देवी पति राहुल कुमार अपने भाई के साथ परोरिया से कटकमसांडी जा रही थी। इसी दौरान अटल चौक के समीप मोटरसाइकिल से अचानक गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उसके भाई ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टर अर्चना माधुर ने घायल महिला का प्राथमिक इलाज के बाद उसे हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया है। मौके पर चिकित्सक ने कहा कि महिला के सर में काफी चोटें आई है। प्राथमिक इलाज के पश्चात बेहतर इलाज के लिए से हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया है। महिला के साथ दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...