गोरखपुर, मई 17 -- बेलघाट, हिन्दुस्तान संवाद। बेलघाट थाना क्षेत्र के रामपुर विद्यानगर निवासी सुरेंद्र यादव से शुक्रवार शाम को बेलघाट से घर जाते समय बिधानापार गांव के पास लिंक एक्सप्रेसवे क्रॉसिंग के पास 6 अज्ञात लोग मुंह पर कपड़ा बांधे खड़े थे और मोटरसाइकिल से घर जा रहे हैं सुरेंद्र यादव को रोककर मारपीट किया मोटरसाइकिल व मोबाइल तोड़ दिए तथा उनके पास रखा हुआ 118000 नगद एवं गले में सोने की चेन छीन कर फरार हो गए इसकी जानकारी उन्होंने थाने पर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेंद्र यादव शुक्रवार को मोटरसाइकिल खरीदने के लिए 118000 लेकर बेलघाट आए थे किसी कारणवश मोटरसाइकिल नहीं खरीद पाए और शाम को 7:30 बजे वापस घर जा रहे थे लिंक एक्सप्रेसवे के पास विधा नापार के पास रास्ते में छह लोगों ने मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था इनको रोक करके मारे पीटे एवं इनका मोब...