शामली, दिसम्बर 9 -- एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान रमेश चंद पुत्र दरियाव सिंह, निवासी ग्राम ककड़ीपुर, जिला बागपत के रूप में हुई है। उमेश पंवार भाई ने बताया कि उनका भाई रमेश चंद कांधला से अपने गांव ककड़ीपुर जा रहा था। इसी दौरान कस्बा एलम गैस गोदाम के पास लापरवाही से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रमेश चंद गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल-112 एम्बुलेंस ने घायल को तुरंत कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें न्यूटेमा हॉस्पिटल, मेरठ रेफर कर दिया। फिलहाल घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसे ...