चतरा, मई 5 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। पीतीज के बंगला चौंक पर बोलेरो व मोटरसाइकिल के आमने-सामने टक्कर में तीन मोटरसाइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को 108 व स्वास्थ्य केंद्र के एम्बुलेंस से इटखोरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सक संजीव कुमार ने तीनों की स्थिति गम्भीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर किया है। गम्भीर रूप से घायलों में 50 वर्षीय खीरु भुइँया पिता केशव भुइँया, 22 वर्षीय संजय कुमार पिता फलचन्द भुइँया, 30 वर्षीय गोपाल भुइँया पिता अनिरुद्ध भुइँया सभी टोनाटाँड निवासी का नाम शामिल है। तीनों गम्भीर रूप घायलों को हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया है । प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि मोटरसाइकिल सवार कान्हाचट्टी की ओर से आ रहे थे एक वाहन से पास ले रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही बोले...