जहानाबाद, जुलाई 28 -- हुलासगंज, निज संवाददाता खुदागंज पथ पर मठिया पर गांव के पास रविवार की रात में एक चिकित्सक से अपाचे बाईक नगदी और मोबाइल लूट के साथ साथ बुरी तरह मारपीट कर घायल कर देने की घटना से इलाके में दहशत कायम हो गया है। इस संबंध में हुलासगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा तेजी से अनुसंधान भी शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में पीड़ित युवक मंजित कुमार जो दावथू पंचायत के गंगापुर टोला मठिया पर गांव का निवासी है तथा गया जिले के हथियावां में प्रैक्टिस करता है ने बताया कि मरीज के ईलाज में विलंब हो जाने से लगभग बारह बजे रात में अपने गांव लौट रहा था। लेकिन गांव के कुछ दूर पहले ही तीन बाइक सड़क किनारे खड़ी थी तथा आठ युवक लाठी डंडे एवं हथियार के साथ खड़े थे जो जबरन मुझे रोका गया तथा रुकते ही ताबड़तोड़ लाठी से मारपीट करना शुरू कर दिय...