चतरा, मार्च 3 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के काशीकेवाल गांव के समीप से रविवार की देर शाम ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल लूट कर भाग रहे दो लुटेरों को पकड़ा। यह लुटेरे बिहार के इमामगंज थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव के सुजीत कुमार और शेरघाटी थाना क्षेत्र के हरिद्वारपुर गांव के टुनटुन कुमार हैं। दोनों लुटेरों ने काशीकेवाल गांव से पीछे भीमडाहा गांव के पास से एक युवक से मोटरसाइकिल छीना था। पीड़ित युवक बिहार के इमामगंज के चिलोई गांव का मनोहर कुमार है। मनोहर कुमार अपने मामा के घर काशीकेवाल गांव जा रहा था। इसी दौरान भीमडाहा गांव के पास लुटेरो ने घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़ित युवक मनोहर कुमार अपने मामा को मोटरसाइकिल लूट की बात बताई और काशीकेवाल की ओर लुटेरों की भागने की सूचना दी। इसके बाद काशीकेवाल गांव के लोग सक्रिय हो रोड पर तैनात हो गए। इस...