गढ़वा, फरवरी 4 -- गढ़वा। गढ़वा- शाहपुर मार्ग पर रविवार देर शाम झूरा गांव के पास मोटरसाइकिल व बोलेरो की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक मेराल थानांतर्गत अकलवानी गांव निवासी 50 वर्षीय जितेंद्र मिश्रा को दुर्घटना के बाद गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया था। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए रेफर कर दिया गया। उसके बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि जितेंद्र अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर डाल्टनगंज किसी काम से गए हुए थे। वहां से वापस लौटने के क्रम में झूरा गांव के पास एक बोलेरो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में रेफर कर द...