हजारीबाग, फरवरी 25 -- इचाक प्रतिनिधि। जलौन्ध चौक स्थित अरविंद मेहता वर्क शॉप में रविवार रात आग लग गई। घटना में मोटरसाइकिल के स्पेयर पार्ट्स, टायर, ट्यूब, रिम, दो कंप्रेसर मशीन, एक स्कूटी, ग्रीस मोबिल, फर्नीचर समेत 10 लाख सामान जलकर राख हो गया। वर्क शॉप मंगुरा गांव निवासी अरविंद मेहता का है। घटना रविवार रात करीब दो बजे की है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वर्क शॉप के संचालक अरविन्द मेहता ने बताया कि रोज की रविवार रात सात बजे दुकान बंद कर मांगुरा घर चला गया। लगभग ढाई बजे रात में मकान मालिक जलौंध निवासी महादेव महतो के पुत्र प्रेम कुमार ने फोन कर दुकान से धुंवा निकलने की जानकारी दिया। जिसके बाद भाई के साथ दुकान पहुंचा। तो देखा की दुकान से काफी धुंवा निकल रहा है। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने एकजुट होकर दो घंटे के म...