बुलंदशहर, अक्टूबर 12 -- कोतवाली क्षेत्र में यातायात के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कोतवाली पुलिस यातायात के नियमों का पालन कराने में नाकाम साबित हो रही है। मेरठ-बदायूं हाईवे पर रविवार को मोटरसाइकिल स्टंट बाजो ने बाइक को चार पहिए की गाड़ी बना दिया। हाईवे पर एक मोटरसाइकिल पर आधा दर्जन युवक फर्राटे काटते नजर आए। बड़े-बड़े दावे करने वाली कोतवाली पुलिस सोती रही और स्टंट बाज खुलेआम स्टंट करते रहे। सरकार के आदेशों के बाद भी शिकारपुर कोतवाली पुलिस यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर अंकुश लगाने में नाकामयाब दिखाई दे रही है। जबकि नगर के जहांगीराबाद चुंगी चौराहे पर दिनभर पुलिस की मौजूदगी रहती है उसके वाबजूद भी आधा दर्जन युवकों को बैठा कर फर्राटे भरने वाले युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाइक पर आधा दर्जन युवक...