चतरा, अगस्त 9 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव के समीप शनिवार को दो मोटरसाइकिल के बीच सीधी टक्कर में छह लोग घायल हो गये। घटना की सूचना मिलने पर प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर कुमार संजीव के द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायल जिराबार गांव निवासी सत्येंद्र साव की स्थिति गंभीर रहने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है। जबकि उसकी पत्नी रेनू देवी और पुत्र मनीष कुमार गोलू का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। वहीं लिप्ता गांव निवासी शिवनन्दन भारती, पिता बालो भारती, पुष्कर भारती पिता केदार भारती और गोरा भारती का भी इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। ...