चतरा, जुलाई 22 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मैराग गांव में सोमवार देर रात मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक युवक की पहचान हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बलनिया गांव निवासी शिवा यादव के 22 वर्षिय पुत्र धर्मेंद्र यादव के रूप में की गई है। जबकि घायल युवक मैराग गांव निवासी राजकुमार यादव के पुत्र रंजीत यादव है। रंजीत यादव को परिजनों ने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया है। जबकि मृतक को परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया और शव को अपने घर अंतिम संस्कार करने के लिए ले जाया गया जहां। घटना स्थल पर उपस्थित लोगों का कहना है कि रंजीत यादव पैदल रोड़ से जा रहा था इसी बीच धर्मेन्द्र यादव जोर...