गढ़वा, मई 20 -- गढ़वा। गढ़वा- रंका मार्ग पर सोमवार की देर शाम मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों में गढ़वा थाना क्षेत्र के ओबरा गांव निवासी स्वर्गीय उमेश सिंह की पत्नी बेबी देवी और मोटरसाइकिल सवार पिपरा गांव निवासी मुख्तार खान का पुत्र कैश खान शामिल हैं। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। बेबी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बेबी के परजनों ने बताया कि वह गढ़वा से मजदूरी कर पैदल ही घर जा रही थी। उसी दौरान कैश ने अपनी मोटरसाइकिल से उसे धक्का मार दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...