कोडरमा, दिसम्बर 30 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खूंटा में रविवार की देर रात एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान मनोज कुमार (26 वर्ष), पिता राजकुमार यादव और सूरजकांत कुमार (22 वर्ष), पिता महेंद्र प्रसाद यादव, दोनों ग्राम खूंटा निवासी के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बासोडीह से अपने घर खूंटा लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक से बचने के प्रयास में उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए ...