कोडरमा, सितम्बर 28 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा के समीप शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान शिवा यादव (30 वर्ष), पिता बजरंगी यादव और विशाल यादव (20 वर्ष), पिता खीरू यादव, दोनों निवासी गोविंदपुर (बिहार) के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय राहगीरों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद शिवा यादव को गंभीर स्थिति देखते हुए कोडरमा रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक अपने रिश्तेदार बासोडीह से गोविंदपुर लौट रहे थे। इसी दौरान खैरा के पास गोविंदपुर की ओर से आ रही एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में दोनों घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों आपस में मामा-भांजा ह...