कोडरमा, अगस्त 5 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत जमटोटो मोड़ के समीप मंगलवार को एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान मिथिलेश कुमार (26 वर्ष), पिता समीर राणा, निवासी इटखोरी एवं रोशन पासवान (25 वर्ष), पिता दिलीप पासवान, निवासी बरही के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों घायल मोटरसाइकिल से कोडरमा किसी बैठक में शामिल होने जा रहे थे, इसी दौरान असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। दोनों घायल व्यक्ति प्रखंड क्षेत्र के डाकघर में कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...