समस्तीपुर, अक्टूबर 14 -- मोहनपुर। प्रखंड के एक युवक की मौत सड़क दुघर्टना में रविवार की देर शाम हो गयी। मृतक धरनीपट्टी पश्चिमी पंचायत निवासी चौकीदार अवधेश पासवान का पुत्र दीपक कुमार बताया गया है। वह एक अन्य स्थानीय युवक के साथ पटोरी से लौट रहा था। मृतक स्वयं मोटरसाइकिल चला रहा था। अरैया गांव के समीप उसकी मोटरसाइकिल असंतुलित हो गयी, जिससे वह बाया नदी की गहराई में गिर गया। मोटरसाइकिल उसके ऊपर गिरा। उसका साथी उससे दूर सूखी जमीन पर पड़ा रहा। स्थानीय लोगों ने देखा, तो दोनों की पहचान हुई। दीपक कुमार को गंभीर हालत में स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। उधर, दीपक कुमार को मृत घोषित किये जाने का समाचार फैलते ही शोक की लहर फैल गयी। दीपक के पिता मूल रूप से बरुआ गांव के निवासी हैं, गंगा नद...