सीतामढ़ी, जून 21 -- जनकपुरधाम। सिरहा नगरपालिका 18 हुलाकी राजमार्ग पर शुक्रवार को सुबह मोटरसाइकिल तथा साइकिल के बीच सीधी टक्कर में मोटर साइकिल की चालक सहित तीन लोगों की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी हैं। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार मोटरसाइकिल तेज गति चालक चला रही थी जिसके कारण यह घटना घटी। मरने वालो में कल्याणपुर नगरपालिका 2 वेल्हा निवासी प्रदीप मुखिया, कल्याणपुर 12 का नरेश मुखिया तथा सिरहा 2 का कुशे राय है। तीनों शवो को पुलिस ने। पोस्टमार्टम के लिए प्रादेशिक अस्पताल सिरहा भेज दिया है। घटना की पुष्टि जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिरहा ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...