गढ़वा, नवम्बर 4 -- मझिआंव। मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल थाना अंतर्गत करकट्टा गांव निवासी उपेंद्र राम की लगभग 38 वर्षीया पत्नी सुषमा देवी की इलाज के क्रम में रिम्स में मौत हो गई। वह वहां इलाजरत थी। परिजनों ने बताया कि 29 अक्टूबर को उपेंद्र राम, सुषमा देवी व दामाद श्रीबंशीधर नगर से अपने गांव आ रहे थे। उसी दौरान मझिआंव-विशुनपुरा मार्ग पर गोपालपुर के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उसमें सुषमा गंभीर रूप से घायल हुई थी। कोयल नदी तट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...