कोडरमा, जुलाई 17 -- सतगावां। थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान उमेश प्रसाद यादव (35 वर्ष), पिता श्यामजीत महतो, ग्राम बासोडीह निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, उमेश यादव कटैया से अपने घर बासोडीह लौट रहे थे। इसी दौरान गांगडीह के समीप उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में उमेश यादव के सिर एवं पैर में गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों एवं परिजनों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें कोडरमा रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...