चतरा, मार्च 7 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी के शहरजाम के बैंक ऑफ इंडिया के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया । इस दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की पहचान राजवर निवासी 42 वर्षीय राजकुमार रविदास पिता स्वर्गीय रेवा रविदास के रूप में पहचान किया गया है । इस दुर्घटना में घायल व्यक्ति का दाहिना पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि बैंक जाने के लिए अपनी बाइक पर सवार थे तभी विपरित दिशा से तेज गति से आ रही बाइक सवार धक्का मारते हुए फरार हो गया। स्थानीय लोगो की मदद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल को भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के पश्चात बेहतर इलाज के रांची के रिम्स रेफर किया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...