छपरा, मई 30 -- दिघवारा निसं। थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर मोटरसाइकिल चोरी को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उक्त मोटरसाइकिल की चोरी शीतलपुर पुरानी बाजार व दिघवारा के पश्चिमी रेलवे ढाला के सब्जी आढ़त के करीब से हुई है। इस संबंध में दरियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी स्व. देवशरण प्रसाद के पुत्र तारकेश्वर प्रसाद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि वह सब्जी आढ़त के पास बाइक खड़ी कर अपने कार्य से गए थे लेकिन इसी बीच उनकी बाइक की चोरी हो गई। बाद में खोजबीन करने पर भी पता नहीं चल सका।वहीं दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी हाफिज मियां के पुत्र फजल मियां ने बताया कि वह शीतलपुर पुरानी बाजार के समीप मोटरसाइकिल को लगाया था जहां से चोरों द्वारा इसकी चोरी कर ली गई। खाते से अवैध रूप से 29 हजार रु...