कोडरमा, जुलाई 10 -- सतगावां। प्रखंड अंतर्गत मनोरथडीह निवासी राहुल कुमार ने बुधवार को सतगावां थाना में मोटरसाइकिल चोरी को लेकर आवेदन दिया है। अपने आवेदन में उन्होंने बताया कि वे राज्य संपोषित उच्च विद्यालय बासोडीह से जरूरी कागजात निकालने के लिए गए थे। कागजात लेकर जब वे बाहर निकले, तो वहां उनकी मोटरसाइकिल नहीं थी। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब वाहन का कुछ पता नहीं चला, तो उन्होंने इसकी जानकारी थाना को दी। राहुल कुमार ने बताया कि चोरी हुई बाइक सिल्वर और ब्लैक रंग की है। यह बाइक उन्होंने अपने चाचा सिकंदर यादव से मांग कर लाई थी। घटना की जांच व मोटरसाइकिल की बरामदगी की मांग को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...