आरा, जनवरी 31 -- -पुलिस को चकमा दे भाग चुका है एक नामजद अभियुक्त सहार, संवाद सूत्र। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के एकवारी से दो नामजद बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के एकवारी गांव से दोनों अभियुक्तों को एक साथ धर दबोचा। दोनों आरोपी थाना क्षेत्र के बजरेया गांव निवासी कृष्णा सिंह का पुत्र कुणाल सिंह व श्याम बहादुर सिंह का पुत्र गोल्डू कुमार हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कुणाल कुमार को एक सप्ताह पूर्व ही पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के क्रम में उसने दूसरे अभियुक्त गोल्डु कुमार व अन्य के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी और चोरी की मोटरसाइकिल की खरीद-बिक्री में अपनी तथा अन्य की संलिप्तता कुबूल की थी। वहीं पुलिस के समक्ष चोरी की मोटरसाइकिल को छिपाकर रखे जाने...