गढ़वा, जनवरी 29 -- गढ़वा। जिला मुख्यालय में थाना के पास एंटी क्राइम व सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। उस दौरान मोटरसाइल चालकों में खलबली मच गई। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चालक पुलिस को देखते ही अपनी वाहन को लेकर इधर उधर लेकर भगाते देखे गए। वाहन चेकिंग अभियान में यातायत नियमों की अनदेखी के मामले में लगभग दर्जन वाहन पकड़े गए। उक्त संबंध में थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि एंटी क्राइम, ट्रिपल लोडिंग, बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले लोगों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। उस दौरान एक दर्जन वाहन जब्त करते हुए आगे कि कार्रवाई के लिए विभाग को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लोग बाइक चलाते समय हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाएं। साथ ही अपने वाहन की जरूरत की सभी कागजात साथ लेकर चलें।

ह...